अमेरिका iPhone भेजने में भारत ने चीन को छोड़ा पीछे, दिखा 76% का इजाफा

अमर उजाला

Wed, 28 May 2025

Image Credit : अमर उजाला

भारत से अमेरिका को iPhone निर्यात अप्रैल में 76% बढ़ा, जो दर्शाता है कि Apple अब चीन की जगह भारत पर ज्यादा भरोसा कर रहा है।

Image Credit : अमर उजाला

करीब 30 लाख iPhone यूनिट्स भारत से अमेरिका भेजी गईं, जबकि चीन से केवल 9 लाख यूनिट्स ही भेजी गईं जो 76% की गिरावट है।

Image Credit : अमर उजाला

यह पहली बार है जब भारत ने लगातार चीन से अधिक iPhones अमेरिका को सप्लाई किए हैं, जैसा कि CNBC की रिपोर्ट में बताया गया।

Image Credit : अमर उजाला

Apple ने यह बदलाव डोनाल्ड ट्रंप की नई ट्रेड पॉलिसी और महामारी के बाद से चली आ रही डाइवर्सिफिकेशन रणनीति के तहत किया है।

Image Credit : Apple

2 अप्रैल से लागू ट्रंप की "रेकिप्रोकल टैरिफ" नीति के तहत चीन से आए iPhones पर 30% शुल्क लग रहा है, जबकि भारत जैसे अन्य देशों से आने पर यह सिर्फ 10% है।

Image Credit : अमर उजाला

रिसर्च फर्म Omdia के अनुसार, Apple पहले से ही इस व्यापारिक व्यवधान के लिए तैयार था, और अप्रैल की तेजी “टैरिफ बढ़ने से पहले स्टॉक जमा करने” की रणनीति हो सकती है।

Image Credit : Apple

भले ही 11 अप्रैल को उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स को टैरिफ से छूट मिली, Apple ने अपनी दिशा नहीं बदली। CEO टिम कुक ने मई में कहा कि जून तिमाही में अमेरिका में बिकने वाले अधिकांश iPhones भारत में बने होंगे।

Image Credit : अमर उजाला

भारत में पहली बार सस्ता हुआ iPhone 16

अमर उजाला
Read Now