भारत में पहली बार सस्ता हुआ iPhone 16

अमर उजाला

Fri, 16 May 2025

Image Credit : अमर उजाला

सितंबर 2024 में लॉन्च हुए iPhone 16 की कीमत अब घटकर ₹69,500 तक आ गई है। यह कीमत सीमित समय के लिए कुछ चुनिंदा ऑनलाइन रिटेलर्स और बैंक ऑफर्स के तहत मिल रही है।

Image Credit : अमर उजाला

iPhone 16 की भारत में लॉन्च कीमत (128GB वैरिएंट): ₹79,900 था लेकिन अब Amazon पर कीमत: ₹73,500 है।

Image Credit : Apple

ICICI, Kotak और Axis Bank क्रेडिट कार्ड से इंस्टेंट डिस्काउंट 4,000 रुपये के बाद फाइनल कीमत ₹69,500 रुपये हो रही है।

Image Credit : अमर उजाला

Flipkart पर भी यह फोन छूट के साथ उपलब्ध है। Flipkart पर इसकी कीमत ₹74,900 रुपये है। चुनिंदा बैंक कार्ड डिस्काउंट: ₹4,000, इफेक्टिव कीमत: ₹70,900

Image Credit : अमर उजाला

iPhone 16 में 6.1 इंच की डिस्प्ले के अलावा Ceramic Shield प्रोटेक्शन है।

Image Credit : अमर उजाला

इसमें 3nm ऑक्टा-कोर A18 चिपसेट है। यह 128GB/256GB/512GB स्टोरेज में मिलेगा।

Image Credit : Apple

iPhone 16 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 48MP का मेन सेंसर और 12MP अल्ट्रावाइड कैमरा (मैक्रो फोटोग्राफी सपोर्ट) है। फ्रंट में 12MP का कैमरा है।

Image Credit : Apple

जल्द महंगे होने वाले हैं iPhone, कंपनी कर रही तैयारी

अमर उजाला
Read Now