अमर उजाला
Fri, 16 May 2025
सितंबर 2024 में लॉन्च हुए iPhone 16 की कीमत अब घटकर ₹69,500 तक आ गई है। यह कीमत सीमित समय के लिए कुछ चुनिंदा ऑनलाइन रिटेलर्स और बैंक ऑफर्स के तहत मिल रही है।
iPhone 16 की भारत में लॉन्च कीमत (128GB वैरिएंट): ₹79,900 था लेकिन अब Amazon पर कीमत: ₹73,500 है।
ICICI, Kotak और Axis Bank क्रेडिट कार्ड से इंस्टेंट डिस्काउंट 4,000 रुपये के बाद फाइनल कीमत ₹69,500 रुपये हो रही है।
Flipkart पर भी यह फोन छूट के साथ उपलब्ध है। Flipkart पर इसकी कीमत ₹74,900 रुपये है। चुनिंदा बैंक कार्ड डिस्काउंट: ₹4,000, इफेक्टिव कीमत: ₹70,900
iPhone 16 में 6.1 इंच की डिस्प्ले के अलावा Ceramic Shield प्रोटेक्शन है।
इसमें 3nm ऑक्टा-कोर A18 चिपसेट है। यह 128GB/256GB/512GB स्टोरेज में मिलेगा।
iPhone 16 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 48MP का मेन सेंसर और 12MP अल्ट्रावाइड कैमरा (मैक्रो फोटोग्राफी सपोर्ट) है। फ्रंट में 12MP का कैमरा है।
जल्द महंगे होने वाले हैं iPhone, कंपनी कर रही तैयारी