अमर उजाला
Thu, 20 February 2025
खबर iPhone se 4 की लॉन्चिंग की थी लेकिन एपल ने iPhone 16e को लॉन्च किया है।
iPhone 16e के साथ 6.1 इंच की OLED स्क्रीन दी गई है। इसके अलावा इसमें A18 बायोनिक चिपसेट है जो कि कंपनी का फ्लैगशिप चिपसेट है।
iPhone 16e के साथ एपल इंटेलिजेंस का भी सपोर्ट है। iPhone 16e में 512GB तक की स्टोरेज दी गई है। बेस मॉडल 128GB का है।
कैमरे की बात करें तो iPhone 16e में रियर पैनल पर 48 मेगापिक्सल का कैमरा OIS के साथ है और फ्रंट पर 12-मेगापिक्सल का ट्रूडेप्थ कैमरा भी है।
इसमें फेस ID के अलावा एक्शन बटन दिया गया है जिसे आप कस्टमाइज भी कर सकते हैं।
iPhone 16e में स्टेरियो स्पीकर्स हैं और IP68 की रेटिंग मिली है। फोन में USB टाइप-C पोर्ट है, जो 18W वायर्ड चार्जिंग और 7.5W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
iPhone 16e की भारत में शुरुआती कीमत 59,900 रुपये है। इसे ब्लैक और व्हाइट दो कलर में खरीदा जा सकेगा।
एपल ने iPhone SE 3 के पुराने होम-बटन डिजाइन को छोड़कर एक मॉडर्न लुक अपनाया है।
iPhone SE 3 के साथ 15 घंटे वीडियो प्लेबैक था, जबकि iPhone 16e के साथ 26 घंटे वीडियो का प्लेबैक है।
हार्ट रेट बताने वाला ईयरबड्स भारत में हुआ लॉन्च