अमर उजाला
Tue, 7 January 2025
रामनगरी अयोध्या स्थित राम जन्मभूमि परिसर में एक युवक कैमरे वाला चश्मा लगाकर प्रवेश कर गया।
युवक परिसर में फोटो खींच रहा था। फोटो खींचते समय लाइट जलने पर परिसर में तैनात वाचर को उस पर संदेह हुआ।
बड़ोदरा निवासी जानी जयकुमार सोमवार को रामलला के दर्शन को आया था। वह राम जन्मभूमिपथ से सभी चेकिंग प्वाइंट को पार कर परिसर स्थित सिंहद्वार के आगे तक पहुंच गया।
इस बीच युवक ने चश्मे से फोटो क्लिक करने की कोशिश की तो लाइट जली। आइए जानते हैं कि आखिर इस चश्में ऐसा क्या खास है?
वैसे तो आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन देखकर लग रहा है कि यह Ray-ban का स्मार्ट चश्मा है।
Ray-ban के इस चश्मे की कीमत 379 डॉलर यानी करीब 32,473 रुपये है।
Ray-ban का यह चश्मा कई हाईटेक फीचर्स के साथ आता है, जिसमें वॉयस कमांड से लेकर टच कंट्रोल्स तक शामिल हैं।
इस चश्मे को मेटा के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल तक के कैमरे हैं।
इसके फ्रेम में स्पीकर भी है जिसकी मदद से आप लोगों से बात कर सकते हैं और गाना भी सुन सकते हैं।
2024 में दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप-10 स्मार्टफोन