OnePlus 10T Review

यह एक मिड प्रीमियम स्मार्टफोन है। फोन का बैक पैनल ग्लास का है और किनारे राउंड हैं। फोन के साथ स्लाइडर बटन नहीं मिलता है। 

Image Credit : अमर उजाला

कीमत

8GB + 128 GB- 49,999 रुपये
12GB + 256 GB- 54,999 रुपये
16GB + 256 GB- 55,999 रुपये
Image Credit : अमर उजाला

फोन में 6.7 FHD+ एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले के साथ HDR10+ और 10-bit कलर का सपोर्ट है। 

Image Credit : अमर उजाला

डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20.1:9 और पीक ब्राइटनेस 950 निट्स है। फोन के साथ अलवेज ऑन डिस्प्ले का सपोर्ट है। 

Image Credit : अमर उजाला
फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर और 16GB तक LPDDR5 रैम के साथ 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है।
 
Image Credit : अमर उजाला

फोन के साथ Dolby Atmos, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3 और NFC का सपोर्ट है। 

Image Credit : अमर उजाला
फोन में एंड्रॉयड 12 आधारित OxygenOS 12.1 मिलता है। फोन Call of Duty Mobile, Asphalt 9 जैसे गेम्स को भी आराम से हैंडल कर लेता है।
Image Credit : अमर उजाला

फोन में प्राइमरी कैमरा 50MP Sony IMX766 सेंसर के साथ मिलता है। कैमरे के साथ OIS और Nightscape 2.0 का भी सपोर्ट है। 
 

Image Credit : अमर उजाला

दूसरा लेंस 8MP Sony IMX355 अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2MP GC02M1 मैक्रो सेंसर है। फोन के फ्रंट में 16MP सैमसंग ISOCELL S5K3P9 सेंसर मिलता है।

Image Credit : अमर उजाला

फोन में 4800mAh की डुअल सेल बैटरी और 150W की सुपरवूक फास्ट चार्जिंग मिलती है। फोन 19 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है। 

Image Credit : अमर उजाला

Lava Blaze Pro Unboxing

अमर उजाला
Read Now