Poco X5 5G review: कम कीमत वाला ऑरालउंडर फोन

अमर उजाला

Thu, 20 April 2023

Image Credit : अमर उजाला

This browser does not support the video element.

पोको ने अपने मिड रेंज फोन Poco X5 5G को हाल ही में भारत में लॉन्च किया है। फोन ग्रीन, वाइल्ड कैट ब्लू और जगुआर ब्लैक कलर में आता है।

Video Credit :

Poco X5 5G में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर और 256GB तक स्टोरेज मिलती है। फोन की शुरुआती कीमत 19,999 रुपये है। 
 

Image Credit : अमर उजाला
Poco X5 5G में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड स्क्रीन मिलती है, इसके साथ 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। 
Image Credit : अमर उजाला

This browser does not support the video element.

Poco X5 5G में एंड्रॉयड 12 आधारित MIUI 13 मिलता है। फोन में डुअल 5G सपोर्ट करता है और इसके साथ 7 5G बैंड का सपोर्ट है।
Video Credit : अमर उजाला

फोन में 8 जीबी तक रैम का सपोर्ट है। इसके साथ 5 जीबी टर्बो रैम भी मिलती है। फोन में वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP53 की रेटिंग भी है। 

Image Credit : अमर उजाला

Poco X5 5G का कैमरा

  • प्राइमरी लेंस - 48MP
  • अल्ट्रा वाइड एंगल- 8MP
  • मैक्रो सेंसर- 2MP
  • फ्रंट कैमरा- 16MP
Image Credit : अमर उजाला
Poco X5 5G में 5000mAh की बैटरी और 33W की फास्ट चार्जिंग मिलती है। फोन लगभर एक घंटे में फुल चार्ज हो जाता है।
 
Image Credit : अमर उजाला

सबसे पावरफुल गेमिंग फोन, मक्खन की तरह चलेगा बड़े से बड़ा गेम

Asus
Read Now