अमर उजाला
Wed, 12 February 2025
एपल के सब-ब्रांड Beats ने भारत में अपने नए ईयरबड्स Powerbeats Pro 2 को लॉन्च कर दिया है।
Powerbeats Pro 2 की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें हार्ट रेट सेंसर है यानी आपकी धड़कन के बारे में भी बता सकता है।
इसमें एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन (ANC) दिया गया है और इसके अलावा इसमें ट्रांसपैरेंसी मोड भी है।
Powerbeats Pro 2 पर्सनलाइज्ड स्पैशियल ऑडियो और डायनेमिक हेड ट्रैकिंग फीचर के साथ आता है। इसमें वॉयस आईसोलेशन का भी सपोर्ट दिया गया है।
भारत में Powerbeats Pro 2 की कीमत 29,900 रुपये रखी गई है। इसे कंपनी की साइट से खरीदा जा सकता है।
Powerbeats Pro 2 इयरफोन ड्यूल-एलिमेंट डायनामिक डायफ्राम ट्रांसड्यूसर्स के साथ आते हैं, जो उच्च गुणवत्ता वाली साउंड प्रदान करने का दावा करते हैं।
इनमें एडेप्टिव ANC और ट्रांसपेरेंसी मोड के साथ एडेप्टिव EQ फीचर भी दिया गया है। ये डायनामिक हेड ट्रैकिंग तकनीक के साथ स्पैशियल ऑडियो सपोर्ट करते हैं।
Powerbeats Pro 2 में दिए गए हार्ट रेट मॉनिटरिंग फीचर को एथलीट्स के लिए खास बताया गया है, जो उन्हें रियल-टाइम परफॉर्मेंस ट्रैक करने में मदद करेगा।
यह है 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन, आपके पास है क्या?