हार्ट रेट बताने वाला ईयरबड्स भारत में हुआ लॉन्च

अमर उजाला

Wed, 12 February 2025

Image Credit : Apple

एपल के सब-ब्रांड Beats ने भारत में अपने नए ईयरबड्स Powerbeats Pro 2 को लॉन्च कर दिया है। 

Image Credit : Apple

Powerbeats Pro 2 की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें हार्ट रेट सेंसर है यानी आपकी धड़कन के बारे में भी बता सकता है।

Image Credit : Apple

इसमें एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन (ANC) दिया गया है और इसके अलावा इसमें ट्रांसपैरेंसी मोड भी है।

Image Credit : beatsbydre

Powerbeats Pro 2 पर्सनलाइज्ड स्पैशियल ऑडियो और डायनेमिक हेड ट्रैकिंग फीचर के साथ आता है। इसमें वॉयस आईसोलेशन का भी सपोर्ट दिया गया है।

Image Credit : Apple

भारत में Powerbeats Pro 2 की कीमत 29,900 रुपये रखी गई है। इसे कंपनी की साइट से खरीदा जा सकता है।

Image Credit : Apple

Powerbeats Pro 2 इयरफोन ड्यूल-एलिमेंट डायनामिक डायफ्राम ट्रांसड्यूसर्स के साथ आते हैं, जो उच्च गुणवत्ता वाली साउंड प्रदान करने का दावा करते हैं।

Image Credit : Apple

इनमें एडेप्टिव ANC और ट्रांसपेरेंसी मोड के साथ एडेप्टिव EQ फीचर भी दिया गया है। ये डायनामिक हेड ट्रैकिंग तकनीक के साथ स्पैशियल ऑडियो सपोर्ट करते हैं।

Image Credit : Apple

Powerbeats Pro 2 में दिए गए हार्ट रेट मॉनिटरिंग फीचर को एथलीट्स के लिए खास बताया गया है, जो उन्हें रियल-टाइम परफॉर्मेंस ट्रैक करने में मदद करेगा। 

Image Credit : Apple

यह है 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन, आपके पास है क्या?

अमर उजाला
Read Now