अमर उजाला
Sun, 28 September 2025
अब तक फेसबुक और इंस्टाग्राम पूरी तरह मुफ्त थे। लेकिन अब आपको इन दोनों प्लेटफॉर्म्स के इस्तेमाल के लिए पैसे चुकाने पड़ेंगे।
यूके में मेटा ने फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए एड-फ्री सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया है।
जो लोग विज्ञापनों से छुटकारा चाहते हैं, उन्हें हर महीने लगभग 400 रुपये (3.99 पाउंड) का भुगतान करना होगा।
सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत वेब यूजर्स को 2.99 यूरो और मोबाइल यूजर्स को 3.99 यूरो की राशि चुकानी होगी। अगर अकाउंट लिंक्ड हैं तो सिर्फ एक ही सब्सक्रिप्शन लेना होगा।
मेटा ने यह फैसला बढ़ते रेगुलेटरी दबाव के चलते लिया है। कंपनी पर आरोप था कि वह यूजर्स का डेटा विज्ञापनों के लिए इस्तेमाल करती है।
यूरोपियन यूनियन ने पहले ही मेटा पर 200 मिलियन यूरो का जुर्माना लगाया था। जबकि यूके का ICO इस कदम का समर्थन कर रहा है।
ICO का कहना है कि यह बदलाव यूजर्स को कंट्रोल देता है। अब वे चुन सकेंगे कि उन्हें एड्स के साथ मुफ्त स्क्रॉलिंग चाहिए या एड-फ्री सब्सक्रिप्शन।
यह बदलाव दिखाता है कि दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में डेटा प्राइवेसी और डिजिटल नियम अलग-अलग हैं। यूके यूज़र्स अब चाहें तो हर महीने पाउंड खर्च कर बिना विज्ञापन का मजा ले सकते हैं।
सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा समय बर्बाद करने वाले देश