अमर उजाला
Mon, 28 April 2025
आज के समय जो भी एप हिट है उसका फर्जी वर्जन मार्केट में है। पेमेंट एप्स के फर्जी एप्स तो जरूर मिल जाएंगे, लेकिन आप फर्जी एप्स का पता आसानी से लगा सकते हैं।
सबसे पहले एप की रेटिंग चेक करें। जरूरत से कम रेटिंग वाले एप फर्जी हो सकते हैं। ऐसे में कम रेटिंग वाले एप को डाउनलोड करने से बचना चाहिए।
यदि आइकन और एप में बहुत अंतर लग रहा है या आपको लगता है कि आइकन को एकदम जल्दी-जल्दी में बनाया गया है तो एप फर्जी हो सकता है।
एप की डिटेल्स ध्यान से चेक करें और डेवलपर्स के अन्य एप भी देखें। प्रोफेशनल डेवलपर्स के डिस्क्रिप्शन में गलतियों की संभावना काफी कम होती है।
किसी भी एप को डाउनलोड करने से पहले उसके द्वारा मांगी जाने वाली परमिशन को भी अच्छे से देखना चाहिए। यहां से भी आप फर्जी एप की पहचान कर सकते हैं।
किसी भी एप को केवल ऑफिशियल एप स्टोर से ही डाउनलोड करना चाहिए। थर्ड पार्टी से डाउनलोड करने में फर्जी एप का खतरा काफी बढ़ जाता है।
क्या है FatBoyPanel मालवेयर जो भारतीय यूजर्स को बना रहा शिकार?