अमर उजाला
Tue, 9 December 2025
FRND की ‘ईयर इन कन्वर्जेशंस 2025’ रिपोर्ट बताती है कि भारत में ऑनलाइन दोस्ती करने का तरीका तेजी से बदल रहा है।
इस वर्ष एप पर होने वाली 92% बातचीत टियर-1 शहरों से बाहर रहने वाले लोगों ने की।
स्टडी के मुताबिक लोगों में वीकेंड के दौरान वीडियो कॉल का उपयोग काफी बढ़ा है।
लोग ऑनलाइन जुड़ते समय अपनी क्षेत्रीय भाषा को प्राथमिकता दे रहे हैं। अधिकतर बातचीत लोकल लैंग्वेज में हो रही है।
प्लेटफॉर्म का उपयोग करने वाले 79% लोग मिड-रेंज और एंट्री-लेवल स्मार्टफोन चला रहे थे।
FRND एप पर सबसे लंबी बातचीत 1247 मिनट तक चली, जो लगभग 20.3 घंटे के बराबर है।
यूजर्स अब केवल प्रोफाइल देखने के बजाय बातचीत पर ज्यादा भरोसा कर रहे हैं।
यह अध्ययन साफ संकेत देता है कि छोटे शहरों के लोग ऑनलाइन दोस्ती और बातचीत में काफी समय बिता रहे हैं।
VPN यूज करते हैं तो हो जाएं सावधान! गूगल ने जारी की सख्त वार्निंग