अमर उजाला
Wed, 10 September 2025
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कमाई का क्रेज़ लगातार बढ़ रहा है। खासकर Instagram Reels आज युवाओं के लिए न सिर्फ मनोरंजन का जरिया है बल्कि कमाई का एक बड़ा साधन भी बन चुका है।
यही वजह है कि बहुत से क्रिएटर्स दिन-रात मेहनत करके रील बनाते हैं और लाखों व्यूज़ बटोरते हैं।
लेकिन नए क्रिएटर्स के मन में हमेशा यह सवाल रहता है कि आखिर Instagram व्यूज पर कितने पैसे देता है?
Instagram खुद हर व्यू पर सीधे पैसे नहीं देता, बल्कि इसकी कमाई कई अलग तरीकों से होती है।
इंस्टाग्राम ने अपने राजस्व मॉडल को विज्ञापनों और ब्रांड प्रमोशन से जोड़ दिया है।
Instagram पर कमाई का बड़ा हिस्सा ब्रांड डील, स्पॉन्सर्ड पोस्ट, एफिलिएट मार्केटिंग और Ads Revenue Sharing से आता है।
इसका मतलब है कि 10,000 व्यूज पर मिलने वाली रकम हर क्रिएटर के लिए अलग-अलग हो सकती है।
अगर आपका चैनल बड़ा है तो ब्रांड से कोलेबोरेशन करके आप इंस्टाग्राम से लाखों में कमाई कर सकते हैं।
Instagram पर सिर्फ 10,000 व्यूज़ पर कमाई बहुत सीमित होती है। आपको ₹100 से ₹500 तक ही मिल सकते हैं और वह भी कई शर्तों पर निर्भर करता है।
नेपाल में क्यों बैन हुए सोशल मीडिया एप्स, जानिए बवाल की वजह