अमर उजाला
Wed, 29 January 2025
चाइनीज AI टूल DeepSeek ने लॉन्च होते ही दुनियाभर में खलबली मचा दी। यह चैटजीपीटी के जैसा ही तेज-तर्रार AI टूल है।
भारत में यह Google Playstore और iOS के Appstore पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।
अगर आप भी DeepSeek का इस्तेमाल करना चाहते हैं, यहां हम इसमें अकाउंट बनाने का प्रोसेस बता रहे हैं।
हमने DeepSeek App को Google Playstore से एन्ड्रॉइड स्मार्टफोन पर डाउनलोड किया।
डाउनलोड होने के बाद ओपन करते ही यह अपने टर्म्स एंड कंडिशन पर आपकी सहमती मांगता है।
Agree करने पर लॉन-इन पेज खुल जाएगा, जहां ई-मेल/मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करके आप लॉन-इन कर सकते हैं।
अगर आपने पहले से अकाउंट नहीं बनाया है तो आपको Sign-in पर जाकर साइन-इन करना होगा।
Sign-in करने के लिए आपको ई-मेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा। इसके बाद आपके फोन पर एक कोड आएगा।
आप अपने Google Account से भी Sign-in कर सकते हैं। इसके लिए आपको पासवर्ड बनाने की जरूरत नहीं होगी।
DeepSeek रातों-रात बना सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला App!