अमर उजाला
Thu, 15 January 2026
इंस्टाग्राम रील्स डाउनलोड करना आसान है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कौन-सा तरीका लीगल है और कौन-सा नहीं?
Instagram पर हर वीडियो डाउनलोड करना लीगल नहीं होता। बिना अनुमति किसी और का रील डाउनलोड या रीपोस्ट करना Instagram की पॉलिसी और कॉपीराइट कानून तोड़ सकता है।
रील देखने के लिए डाउनलोड जरूरी नहीं है। आप Bookmark आइकन पर टैप करके रील को Save कर सकते हैं।
यह पूरी तरह लीगल है और किसी थर्ड-पार्टी एप की जरूरत नहीं पड़ती।
अगर रील आपने खुद बनाई है, तो आप उसे लीगली डाउनलोड कर सकते हैं।
तीन डॉट्स पर टैप करें और “Download” चुनें। वीडियो सीधे फोन में सेव हो जाएगी।
अगर लीगल और सुरक्षित रहना है, तो रिल्स सेव करने के लिए Instagram के इन-बिल्ट फीचर्स का इस्तेमाल करें।
WhatsApp ग्रुप छोड़ें और किसी को पता भी न चले? जानिए ट्रिक