अमर उजाला
Sat, 9 August 2025
अक्सर लोग शिकायत करते हैं कि उनका स्मार्टफोन धीरे-धीरे धीमा हो जाता है। इसकी बड़ी वजह बैकग्राउंड में चल रहे ढेर सारे एप्स।
एप्स की एक्टिविटी को समझदारी से मैनेज करें, तो स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस और स्पीड दोनों बेहतर हो सकती हैं। आइए जानते हैं कुछ टिप्स।
एप्स कई चीजों की परमिशन मांगते हैं, जिनसे बैकग्राउंड एक्टिवीटी बढ़ जाती है। अनवांटेड परमिशन को बंद कर दें।
स्मार्टफोन फास्ट काम करे, तो समय-समय पर एप्स और सिस्टम सॉफ्टवेयर को अपडेट करते रहें।
फोन में बिना जरूरत के एप्स इंस्टॉल रहने से भी वह स्लो हो जाता है। ऐसे एप्स को हटा दें।
लोग विजेट्स और लाइव वॉलपेपर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ये बैकग्राउंड में चलकर प्रोसेसिंग पावर खपत करते हैं।
ज्यादातर स्मार्टफोन में बिल्ट-इन बैटरी ऑप्टिमाइजेशन फीचर्स भी होते हैं, जो एप्स एक्सेस प्रोसेसिंग को बंद कर स्पीड बढ़ाता है।
अंदर से खोखला कर रही Reels की लत, नई रिसर्च ने खोली आंखें!