UPI पेमेंट है फ्री, तो कैसे कमाई करती है Gpay, Paytm जैसी कंपनियां?

अमर उजाला

Tue, 12 August 2025

Image Credit : Freepik

आपके मन में भी यह सवाल जरूर आया होगा कि आपसे तो UPI पेमेंट के चार्ज नहीं लिए जाते, तो UPI एप्स की कमाई होती कैसे है? तो चलिए जानते हैं...
 

Image Credit : AdobeStock

अनोखा बिजनेस मॉडल

इन डिजिटल दिग्गज एप की कमाई एक अनोखे बिजनेस मॉडल से होती है। ये एप्स ज्यादातर छोटे-छोटे किराना स्टोर्स और बिजनेस करने वाली कंपनियों से कमाते हैं।

Image Credit : npci

स्पीकर से होती है कमाई

आपने दुकान में UPI Apps के स्पीकर देखें होंगे, जो पेमेंट करने पर अनाउंस करते हैं। इस स्पीकर के लिए कंपनी हर महीने दुकानदार से 100 रुपये तक चार्ज करती है।

Image Credit : Freepik

स्क्रैच कार्ड्स भी हैं जरिया

कंपनियां पेमेंट करने पर ग्राहक को स्क्रैच कार्ड्स जारी करती हैं, जिससे प्रोडक्ट पर डिस्काउंट मिलता है। ग्राहक के प्रोडक्ट खरीदने पर UPI एप को कमीशन मिलता है।

Image Credit : npci

SaaS और लेंडिंग सर्विसेस

इसके अलावा कंपनी बिजनेस को पेमेंट गेटवे देने के लिए भी चार्ज करती हैं। बिजनेस को पेमेंट का कंप्लीट सॉल्यूशन मिलता है जिसके लिए भुगतान करना पड़ता है।
 

Image Credit : Freepik

बैकग्राउंड एप्स बनाते हैं स्मार्टफोन को धीमा, जानें कैसे बढ़ाएं परफॉर्मेंस

Freepik
Read Now