अमर उजाला
Wed, 12 February 2025
भारत में 2020 से बैन झेल रही कुछ चाइनीज एप्स की अब वापसी होने लगी है।
हाल ही में Reliance Retail ने भारत में चाइनीज फैशन एप Shein को दोबारा लॉन्च किया है।
आइए जानते हैं भारत में किन-किन चाइनीज एप की वापसी हो गई है।
चाइनीज फैशन एप Shein को Reliance Retail के साथ पार्टनरशिप में लॉन्च किया गया है।
फाइल शेयरिंग एप Xender भी एपल एप स्टोर में वापसी कर चुकी है, हालांकि, यह अभी गूगल प्ले स्टोर पर नहीं आई है।
बैन हो चुकी Taobao की वापसी अब Taobao Mobile नाम से हुई है।
डेटिंग एप TanTan अप प्लेस्टोर पर TanTan-Asian Dating App नाम से उपलब्ध है।
अलर्ट: 18 एप में मिला यह खतरनाक वायरस