अमर उजाला
Thu, 21 August 2025
ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 लोकसभा में पास हो गया है जिसके बाद रियल मनी गेमिंग एप्स की शामत आ सकती है।
इस बिल में पैसों की सट्टेबाजी से जुड़े सभी एप्स पर बैन लगाया जा रहा है। अब गेमिंग एप को प्रमोट और प्रचार करना भी अपराध माना जाएगा।
हालांकि, कौन से गेमिंग एप्स पर बैन लगाया जा सकता है, इसको लेकर कई तरह की बातें कही जा रही हैं।
बता दें कि बिल में पैसों के लेन-देन और सट्टेबाजी से जुड़े एप्स पर बैन लगाया जा रहा है।
बैन के दायरे में Dream11, Rummy Circle, MPL, My11Circle, MyTeam11 और Winzo जैसे गेमिंग एप्स आ सकते हैं।
वहीं, Call of Duty Mobile, BGMI, FreeFire जैसे गेम्स पर कोई असर नहीं होगा।
फिलहाल, बैन होने वाले एप्स पर सरकार की तरफ से आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
ऑनलाइन गेमिंग में कंगाल हो रहे लोग, हर साल 20,000 करोड़ का नुकसान