अमर उजाला
Mon, 1 December 2025
गूगल ने VPN एप्स को इंस्टॉल करने में सावधानी बरतने को कहा है। VPN एप्स के जरिए प्राइवेट डेटा की जासूसी की जा सकती है।
नकली VPN एप्स खुद को भरोसेमंद दिखाती हैं। इंस्टॉल होते ही ये आपके फोन में मालवेयर डाल देती हैं और आपका डेटा चोरी कर सकती हैं।
फर्जी VPN एप्स आपके मैसेज, ब्राउजिंग हिस्ट्री, पासवर्ड, बैंक डिटेल्स और फाइनेंशियल सूचना तक पहुंच बना सकती हैं।
गूगल ने कहा कि Play Protect ऑन रखें। यह मशीन लर्निंग से खतरनाक एप्स पकड़ता है, फर्जी परमिशन रोकता है और साइडलोडिंग एप इंस्टॉल होने से बचाता है।
अगर आप ब्राउजर या फाइल मैनेजर से एप इंस्टॉल करने की कोशिश करते हैं, तो Play Protect उसे तुरंत ब्लॉक कर सकता है। यह फोन की सुरक्षा के लिए जरूरी है।
सिर्फ Play Store या App Store से ही एप्स डाउनलोड करें। किसी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें। वह एप कभी इंस्टॉल न करें जो Play Protect बंद करने को कहे।
Google ने चाइनीज डेवलपर्स की फर्जी VPN एप्स से दूर रहने की सलाह दी है। ब्राउजर से भी apk फाइल इंस्टॉल करने से बचना चाहिए।
6 घंटे में WhatsApp हो जाएगा ऑटो-लॉगआउट, लागू होगा नया नियम