क्या है एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन और क्यों जरूरी है यह फीचर?

अमर उजाला

Tue, 14 October 2025

Image Credit : अमर उजाला

इन दिनों देसी व्हाट्सएप यानी Arattai एप की खूब चर्चा हो रही है। बताया जा रहा है कि इसके टेक्स्ट मैसेज में कंपनी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन नहीं देती है।

Image Credit : Arattai

इस वजह से कई टेक एक्सपर्ट्स इस एप को फिलहाल यूज करना सेफ नहीं मान रहे हैं। तो क्या है एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन, आइए जानते हैं।
 

Image Credit : Freepik

एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन दो यूजर्स के बीच होने वाले चैट को एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस तक एन्क्रिप्टेड रखता है ताकि बीच में कोई तीसरा उसे न पढ़ सके।
 

Image Credit : Freepik

एन्क्रिप्टेड मैसेज कंपनी के सर्वर पर हैकिंग से भी सुरक्षित रहते हैं। इन्हें केवल खास सुरक्षा कारणों से ही डिक्रीप्ट किया जा सकता है।

Image Credit : AI

अगर किसी एप में एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन नहीं है, तो मैसेज सर्वर पर डिक्रिप्ट होकर दिखाई दे सकते हैं। इससे डेटा लीक का खतरा बढ़ जाता है।

Image Credit : AI

जब चैट एन्क्रिप्टेड नहीं होती, तो सर्वर इंडेक्सिंग के दौरान मैसेज डिक्रिप्ट हो जाते हैं और सर्वर पर उनका कंटेंट एक्सेस किया जा सकता है।

Image Credit : social media

Arattai की बात करें, तो वॉइस और वीडियो कॉल्स के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन मौजूद है, लेकिन टेक्स्ट चैट्स के लिए यह सुविधा अभी पूरी तरह लागू नहीं हुई है।

Image Credit : Zoho Corporation

अब फ्री में नहीं चला पाएंगे Facebook और Instagram!

FREEPIK
Read Now