अमर उजाला
Sat, 19 April 2025
यदि आपको भी WhatsApp पर भाषा को लेकर दिक्कत होती है तो आपके लिए अच्छी खबर है।
WhatsApp ने एक नए फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है जिसके आने के बाद व्हाट्सएप पर आए मैसेज अपने आप ट्रांसलेट हो जाएंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp इस नए फीचर की टेस्टिंग एंड्रॉयड यूजर्स के लिए कर रहा है, हालांकि बाद में यह आईफोन के लिए भी आएगा।
दावा किया जा रहा है कि भले ही मैसेज का अनुवाद किसी अन्य भाषा में होगा लेकिन यह एंक्रिप्टेड रहेगा यानी सिक्योर रहेगा।
नए फीचर के आने के बाद WhatsApp यूजर्स से अनुवाद के लिए लैंग्वेज पैक को डाउनलोड करने के लिए कहेगा।
नए फीचर के WhatsApp एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.25.12.25 में देखा गया है। नए फीचर को 'Translate Messages' नाम दिया गया है।
आपको याद दिला दें कि WhatsApp इस फीचर पर पिछले साल जून से ही काम कर रहा है।
इस फीचर की मदद से यूजर्स मैसेज को स्पैनिश, हिंदी, रशियन, अरेबिक और पुर्तगाली में अनुवाद कर सकेंगे।
क्या है Meta का Teen Accounts और कैसे करेगा काम?