WhatsApp के मैसेज अपने आप हो जाएंगे ट्रांसलेट

अमर उजाला

Sat, 19 April 2025

Image Credit : FREEPIK

यदि आपको भी WhatsApp पर भाषा को लेकर दिक्कत होती है तो आपके लिए अच्छी खबर है।
 

Image Credit : FREEPIK

WhatsApp ने एक नए फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है जिसके आने के बाद व्हाट्सएप पर आए मैसेज अपने आप ट्रांसलेट हो जाएंगे।

Image Credit : FREEPIK

रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp इस नए फीचर की टेस्टिंग एंड्रॉयड यूजर्स के लिए कर रहा है, हालांकि बाद में यह आईफोन के लिए भी आएगा।

Image Credit : FREEPIK

दावा किया जा रहा है कि भले ही मैसेज का अनुवाद किसी अन्य भाषा में होगा लेकिन यह एंक्रिप्टेड रहेगा यानी सिक्योर रहेगा।

Image Credit : FREEPIK

नए फीचर के आने के बाद WhatsApp यूजर्स से अनुवाद के लिए लैंग्वेज पैक को डाउनलोड करने के लिए कहेगा।

Image Credit : FREEPIK

नए फीचर के WhatsApp एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.25.12.25 में देखा गया है। नए फीचर को 'Translate Messages' नाम दिया गया है।

Image Credit : FREEPIK

आपको याद दिला दें कि WhatsApp इस फीचर पर पिछले साल जून से ही काम कर रहा है।

Image Credit : FREEPIK

इस फीचर की मदद से यूजर्स मैसेज को स्पैनिश, हिंदी, रशियन, अरेबिक और पुर्तगाली में अनुवाद कर सकेंगे।

Image Credit : अमर उजाला

क्या है Meta का Teen Accounts और कैसे करेगा काम?

ANI
Read Now