अमर उजाला
Wed, 10 December 2025
WhatsApp ग्रुप छोड़ना अक्सर अजीब लगता है। लोग वजह पूछते हैं और चैट में गॉसिप शुरू हो जाती है। WhatsApp ने इसे अब आसान कर दिया है।
नए अपडेट में आप किसी भी ग्रुप को चुपचाप छोड़ सकते हैं। अब ग्रुप एडमिन के अलावा किसी और को इसका नोटिफिकेशन नहीं जाएगा।
अब ग्रुप छोड़ने के बाद अगर उसे डिलीट कर दें, तो वह आपकी चैट लिस्ट से गायब हो जाएगा और उसकी पूरी चैट हिस्ट्री भी हट जाएगी।
ग्रुप छोड़ने के बाद आपका नाम और नंबर कुछ समय के लिए “Past Members” सेक्शन में दिख सकता है।
आप जिस WhatsApp को छोड़ना चाहते हैं वहां से आपको केवल "Exit Group" चुनकर कन्फर्म करना होगा।
ग्रुप छोड़ने का नोटिफिकेशन सिर्फ एडमिन को मिलेगा। बाकी मेंबर्स को इसकी कोई जानकारी नहीं होगी। यह फीचर पूरी तरह प्राइवेट है।
1247 मिनट की कॉल! ऑनलाइन फ्रेंडशिप में छोटे शहरों के लोग भी पीछे नहीं