अमर उजाला
Tue, 28 October 2025
X Safety टीम ने बताया कि जिन यूजर्स ने टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) के लिए हार्डवेयर सिक्योरिटी की या पासकी इस्तेमाल की है, उन्हें 10 नवंबर से पहले अपनी सिक्योरिटी की X.com पर री-रजिस्टर करनी होगी।
जो यूजर्स 10 नवंबर से पहले सिक्योरिटी की को री-एनरोल नहीं करेंगे, उनके अकाउंट लॉक हो जाएंगे। बाद में उन्हें लॉगइन करने में दिक्कत होगी और दोबारा एक्सेस पाने के लिए री-रजिस्ट्रेशन जरूरी होगा।
X का कहना है यह कोई सिक्योरिटी थ्रेट नहीं बल्कि टेक्निकल अपडेट है। अभी सिक्योरिटी कीज Twitter.com से जुड़ी हैं, जिन्हें अब X.com से लिंक करना जरूरी है ताकि पुराना डोमेन बंद किया जा सके।
X.com पर जाएं, इसके बाद Settings में जाकर Privacy & Security ऑप्शन में Two-Factor Authentication खोलें। अपनी सिक्योरिटी की री-एनरोल करें या नई की जोड़ें। अगर अकाउंट लॉक हो चुका है तो 2FA डिसेबल या रीसेट करें।
मस्क ने 1999 में X.com नाम से फिनटेक कंपनी शुरू की थी, जो बाद में PayPal बनी। eBay डील के बाद मस्क ने 2017 में X.com डोमेन दोबारा खरीदा। उन्होंने इसे “भावनात्मक रिश्ता” बताया था।
क्या है एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन और क्यों जरूरी है यह फीचर?