अमर उजाला
Thu, 26 October 2023
आपको अपने फोन का नोटिफिकेशन हिस्ट्री ऑप्शन चालू करना होगा। इसके लिए आप फोन की सेटिंग को ओपन करके Notifications & Status Bar ऑप्शन को टैप करें।
इसके बाद आपको More Settings के ऑप्शन में जाना है। यहां से Notification History को टैप करें और इसे ऑन कर दें।
अब आपके फोन में जो भी नोटिफिकेशन आएंगे, Notification History में रिकॉर्ड हो जाएंगे।
अब मैसेज देखने के लिए आपको Notification History ऑप्शन में जाना है और यहां से व्हाट्सएप चैट पर टैप करना है। आपको सभी व्हाट्सएप के मैसेज टाइम के साथ दिख जाएंगे।
ध्यान रहे कि इस फीचर की मदद से आप केवल टेक्स्ट मैसेज ही देख सकते हैं। यहां इमेज देखने का ऑप्शन नहीं है।
Instagram याद दिलाएगा अपनों का जन्मदिन, आ गया यह खास फीचर