अमर उजाला
Thu, 5 December 2024
कुछ महीने पहले ही निजी टेलीकॉम कंपनियों जैसे जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अपने रिचार्ज प्लान महंगे किए हैं।
इन टेलीकॉम कंपनियों के प्लान करीब 25 फीसदी तक महंगे हुए हैं। इन तीनों कंपनियों ने अपने प्लान तो महंगे किए लेकिन इसका नुकसान भी उन्हें उठाना पड़ रहा है।
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के प्लान महंगे होने के बाद अक्तूबर 2024 तक लगभग 5.5 मिलियन यानी 55 लाख मोबाइल उपयोगकर्ताओं ने अपने नंबर को BSNL) में पोर्ट कर लिया है।
जुलाई: 1.5 मिलियन यूजर्स BSNL से जुड़े। अगस्त : यह संख्या बढ़कर 2.1 मिलियन हो गई। सितंबर : 1.1 मिलियन यूजर्स जुड़े। अक्तूबर : 0.7 मिलियन नए ग्राहक BSNL में आए।
जून 2024 में BSNL ने केवल 63,709 पोर्ट-इन दर्ज किए थे। इसी दौरान, BSNL छोड़ने वाले ग्राहकों की संख्या अधिक थी, लगभग 0.4 मिलियन यूजर्स अन्य नेटवर्क्स में पोर्ट हो गए थे।
(TRAI) के अनुसार, सितंबर 2024 में टेलीकॉम इंडस्ट्री ने कुल 10 मिलियन ग्राहकों को खो दिया। सबसे ज्यादा नुकसान जियो को हुआ जिसके 7.9 मिलियन ग्राहक घटे।
वहीं एयरटेल: 1.4 मिलियन और वोडाफोन-आइडिया (VIL): 1.5 मिलियन ग्राहक कम हुए।
100 रु. से कम कीमत वाले पांच प्लान, रोज मिलेगा 3GB डाटा