अमर उजाला
Wed, 3 September 2025
हर बीतते दिन के साथ AI पहले से ज्यादा स्मार्ट होती जा रही है।
कई क्षेत्र तो ऐसे हैं, जहां पर यह इंसानों को पीछे छोड़ चुकी है।
गूगल के चीफ साइंटिस्ट जेफ डीन का कहना है कि कुछ नॉन-फिजिकल कामों में AI ने एक आम इंसान को पछाड़ दिया है।
डीन के मुताबिक, इंसान हमेशा नए काम को करने में मुश्किल महसूस करते हैं, लेकिन एआई के साथ ऐसा नहीं होता।
एआई उन सभी नए कामों को आसानी से कर सकता है जो उसने पहले कभी नहीं किया।
डीन के मुताबिक आज कई ऐसे मॉडल हैं, जो अधिकतर चीजों में अच्छा कर रहे हैं।
डीन ने यह भी स्वीकार किया कि भले ही AI कई तरह के काम कर सकती है, लेकिन इससे गलतियां भी होंगी।
Meta अपने मालिक की सिक्योरिटी पर कितने करोड़ उड़ाती है?