अमर उजाला
Wed, 1 February 2023
दीवारों के भी कान होते हैं, भले ही यह एक कहावत हो लेकिन अब स्मार्ट स्पीकर के मामले में यह बात सच होती नजर आ रही है
हमारे घर में रखा स्मार्ट स्पीकर Amazon Alexa न सिर्फ हमारी बातें सुन सकता है बल्कि हमारी जासूसी भी कर सकता है
Amazon Alexa आपके मेहमानों की बातें, बिजनेस की बातें और बेडरूम की बातचीत तक सुनता है
दावे के अनुसार, एलेक्सा डिवाइस आपकी निजी बातों को रिकॉर्ड कर लेता है और फिर इन्हें अपने सर्वर पर भेज देता है
यदि आपको भी उन चीजों के विज्ञापन दिखने शुरू हो गए हैं जिनके बारे में आपने घर में किसी से बात की है तो आपको अलर्ट रहने की जरूरत है
यदि आप इस जासूसी से बचना चाहते हैं तो आप अपने अलेक्सा डिवाइस का माइक ऑफ कर सकते हैं जिससे आपकी बात रिकॉर्ड नहीं हो पाएगी
इनकम टैक्स पर अब सात लाख की छूट