अमर उजाला
Fri, 22 August 2025
भारत सरकार ने एंड्रॉयड 15 और 16 वर्जन पर चलने वाले स्मार्टफोनों को लेकर गंभीर सुरक्षा चेतावनी जारी की है।
यह खतरा खासकर सैमसंग जैसे नए डिवाइसों और लाखों पुराने एंड्रॉयड यूजर्स को प्रभावित कर सकता है।
सरकार ने कहा कि यह कमजोरी फ्रेमवर्क, सिस्टम, कर्नेल और विभिन्न चिपसेट कंपनियों से जुड़ी तकनीकों में पाई गई है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि इन खामियों का फायदा उठाकर हैकर्स संवेदनशील जानकारी चुरा सकते हैं।
इससे यूजर्स के निजी डाटा, फोटो, बैंकिंग जानकारी और पासवर्ड तक खतरा पहुंच सकता है।
ऐसे में यह समस्या केवल एक ब्रांड नहीं बल्कि पूरे एंड्रॉयड इकोसिस्टम को प्रभावित करती है।
गूगल ने कहा है कि इन सुरक्षा समस्याओं का समाधान कर लिया गया है और अगस्त, 2025 का सुरक्षा अपडेट इसमें शामिल है।
गूगल के मुताबिक, 5 अगस्त, 2025 या उसके बाद का सुरक्षा पैच लेवल इंस्टॉल करने से यह खतरा दूर हो जाएगा।
भारत में लॉन्च हुआ चैटजीपीटी का सबसे सस्ता वर्जन ChatGPT Go!