अमर उजाला
Wed, 14 May 2025
आज मोबाइल रखना हाथी रखने के बराबर हो गया है। प्लान इतने महंगे हो गए हैं कि अब लोग अपने दूसरे सिम कार्ड को बंद कर रहे हैं।
वैसे यह खबर आपके लिए है। इसमें हम आपको जियो और एयरटेल के चार ऐसे प्लान के बारे में बताएंगे जो सिर्फ कॉलिंग के लिए हैं।
एयरटेल के पास एक 1,849 रुपये का प्लान है जिसमें आपको एक साल यानी 365 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है।
इस प्लान में कुल 3600 मैसेज भी मिलते हैं, हालांकि इसमें कोई डाटा नहीं मिलता है, क्योंकि यह सिर्फ कॉलिंग प्लान है।
दूसरा प्लान 469 रुपये का है जिसमें 84 दिनों की वैधता मिलती है।
इस प्लान के साथ भी अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इस प्लान के साथ कुल 900 मैसेज मिलते हैं।
जियो की बात करें तो जियो के पास 448 रुपये का एक प्लान है जो कि 84 दिनों की वैधता के साथ आता है. इस प्लान में अनलिमिटेड डाटा मिलता है। इसमें 1000 मैसेज भी मिलते हैं।
जियो के पास दूसरा प्लान 1,748 रुपये का है जिसमें 336 दिनों की वैधता मिलती है।
इस प्लान में भी अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा के साथ आता है। इसमें कुल 3600 मैसेज मिलते हैं और जियो टीवी के अलावा जियो एआई क्लाउड का भी सब्सक्रिप्शन मिलता है।
भारत के कितने घरों में है AC? आंकड़े देख पकड़ लेंगे माथा!