Jio-Airtel के बाद BSNL ने भी दिया झटका, ये सस्ता प्लान किया बंद

अमर उजाला

Fri, 26 September 2025

Image Credit : अमर उजाला

जियो-एयरटेल के बाद अब बीएसएनएल (BSNL) ने भी ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने अपना एक लोकप्रिय और अफोर्डेबल डेटा प्लान बंद कर दिया है।

Image Credit : PRUNE

बीएसएनएल ने अपने 1515 रुपये वाले प्लान को बंद कर दिया है। यह प्लान लंबे समय तक चलने वाले डेटा ऑनली प्लान्स में सबसे लोकप्रिय माना जाता था।

Image Credit : अमर उजाला

इस प्लान में ग्राहकों को रोजाना 2GB हाई-स्पीड डेटा मिलता था। लिमिट खत्म होने के बाद भी 40Kbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा यूज करने का फायदा मिलता था।

Image Credit : AI

1515 रुपये वाला यह प्लान 365 दिनों यानी पूरे एक साल की वैलिडिटी के साथ आता था। अब बीएसएनएल के पास कोई भी लॉन्ग टर्म डेटा ऑनली पैक नहीं बचा है।

Image Credit : FREEPIK

अब सबसे लंबी वैलिडिटी वाला डेटा ऑनली पैक 411 रुपये का है। इसमें 100GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है और वैलिडिटी सिर्फ 60 दिनों की होती है।

Image Credit : Adobe Stock

इसके अलावा कंपनी 198 रुपये का पैक भी ऑफर करती है। इसमें 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ 40GB डेटा मिलता है। वहीं 105, 58 और 16 रुपये के छोटे प्लान भी मौजूद हैं।
 

Image Credit : Adobe Stock

बीएसएनएल ने हाल ही में कई प्रीपेड प्लान्स को भी रिवाइज किया है। 107 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 35 से घटकर 28 दिन हो गई है, जबकि 485 रुपये का प्लान अब 72 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलता है।

Image Credit : FREEPIK

YouTube पर अब नए तरीके से पैसा कमाएंगे क्रिएटर्स!

अमर उजाला
Read Now