अमर उजाला
Wed, 23 October 2024
BSNL के प्लान आज भी तमाम निजी कंपनियों के मुकाबले सस्ते हैं।
BSNL के पास आज भी कई ऐसे प्लान हैं जिनके बारे में निजी कंपनियों सोच भी नहीं सकती हैं।
BSNL के पास एक प्लान 298 रुपये का है जो कि कमाल का प्लान है और आपके फायदे-ही-फायदे हैं।
BSNL का यह प्लान 52 दिनों की वैधता के साथ आता है और इसमें कुल 52 जीबी डाटा मिलता है।
BSNL के इस प्लान के साथ सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS भी मिलते हैं।
BSNL का यह प्लान रोज 1 जीबी डाटा के साथ आता है तो उनके लिए यह खराब नहीं है जिन्हें डाटा और वैधता दोनों चाहिए।
आपके नाम पर हैं इतने सिम तो 2 लाख जुर्माना, 3 साल की जेल!