अमर उजाला
Wed, 11 June 2025
गूगल या किसी भी सर्च इंजन के सिस्टम को चलाने में भारी मात्रा में बिजली और पानी की खपत होती है।
ChatGPT भी आपके सवालों का जवाब देने में बिजली और पानी की खपत करता है। ChatGPT के फाउंडर सैम ऑल्टमैन ने खुद इसका खुलासा किया है।
ऑल्टमैन के मुताबिक ChatGPT एक क्वेरी का जवाब देने में औसतन 0.000085 गैलन पानी का इस्तेमाल करता है, जो एक चम्मच पानी के 15वें हिस्से के बराबर है।
ऑल्टमैन ने यह भी बताया कि चैटजीपीटी यूजर के लिए एक जवाब जनरेट करने में 0.34Wh बिजली की खपत करता है, जो कि एक अवन को एक सकेंड तक चलाने के बराबर बिजली है।
ऑल्टमैन का कहना है कि एआई को ऑपरेट करने का खर्च आने वाले समय में सिर्फ बिजली के खर्च तक सीमित रह जाएगी।
बता दें कि एआई सिस्टम्स द्वारा अत्यधिक मात्रा में बिजली और पानी खर्च करने के आरोप लगते रहे हैं। इसने हाल ही में कई पर्यावरणविदों और पर्यावरण-विशेषज्ञों का ध्यान खींचा है।
हाल ही में द वाशिंगटन पोस्ट ने दावा किया था कि AI एक 100 शब्दों का ई-मेल जनरेट करने में एक बोतल जितना पानी खर्च कर देता है।
एड्रेस डालते ही सफर का वक्त कैसे पता लगा लेता है गूगल?