Airtel- Jio के सबसे सस्ते प्लान, अनलिमिटेड डाटा 99 रुपये में

अमर उजाला

Thu, 8 August 2024

Image Credit : FREEPIK

आज की यह रिपोर्ट आपके बहुत काम आने वाली है। इसमें हम आपको एयरटेल और जियो के डाटा प्लान के बारे में बताएंगे।

Image Credit : Freepik

एयरटेल के प्लान

एयरटेल के पास कई सारे डाटा प्लान हैं। सबसे सस्ता 11 रुपये का प्लान है। इसमें एक घंटे तक अनलिमिटेड डाटा का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Image Credit : Istock

33 रुपये वाले प्लान में 2 जीबी डाटा मिलता है जिसकी वैधता 1 दिन की होती है।

Image Credit : Istock

एक 49 रुपये का प्लान है जिसमें 1 दिन के लिए अनलिमिटेड डाटा मिलता है, हालांकि इसकी लिमिट 20 जीबी है।

Image Credit : Istock

एक प्लान 99 रुपये का भी है जिसमें 2 दिन के लिए अनलिमिटेड डाटा मिलता है। इसमें हर रोज 20 जीबी डाटा मिलता है।

Image Credit : Istock

जियो के प्लान

जियो के पास 49 रुपये का एक क्रिकेट ऑफर डाटा प्लान है जिसमें एक दिन के लिए अनलिमिटेड डाटा मिलता है जो कि 25 जीबी है।

Image Credit : Istock

 दूसरा प्लान 175 रुपये है। इसमें 10 जीबी डाटा 28 दिनों के लिए मिलता है।

Image Credit : Istock

इसमें Sony LIV, ZEE5 JioCinema Premium आदि का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

Image Credit : Istock

एक प्लान 289 रुपये का है जिसमें 30 दिनों की वैधता के सात 40 जीबी डाटा मिलता है। एक प्लान 359 रुपये का है जिसमें कुल 50 जीबी डाटा 30 दिनों की वैधता के साथ मिलता है।

Image Credit : Istock

देश के किस शहर में मिलती है सबसे तेज इंटरनेट स्पीड?

FREEPIK
Read Now