नामीबिया से भारत लाए गए 8 चीतों की ट्रैकिंग के लिए उनके गले में कॉलर आईडी लगाई गई है।
कूनो नेशनल पार्क में एक महीने इन चीतों की कॉलर आईडी से निगरानी होगी और इसके बाद इन्हें मुख्य वन में छोड़ा जाएगा।
यह एक सैटेलाइट कॉलर आईडी है, जो चीतों की लोकेशन का पता लगाने में मदद करता है।
सैटेलाइट कॉलर आईडी से फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के अधिकारियों को चीतों की लोकेशन और एक्टिविटी पर नजर रखने में आसानी होगी।
लोकेशन और एक्टिविटी के साथ-साथ इस आईडी की मदद से चीतों की हेल्थ का भी अपडेट लिया जा सकेगा। इसे एनिमल माइग्रेशन ट्रैकिंग कहा जाता है।
सैटेलाइट कॉलर आईडी किसी GPS डिवाइस की तरह ही काम करता है जैसे स्मार्टफोन या कोई अन्य लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस।
इस डिवाइस में हेल्थ से जुड़ी जानकारी ट्रैक करने के लिए भी कई सेंसर होते हैं, जो चीतों की हर एक हेल्थ अपडेट को ट्रैक करेंगे।
जानिए क्या हैं एयरटेल के नए रिचार्ज प्लान