दूसरों से चार्जर मांगना पड़ सकता है भारी! जानिए क्यों

अमर उजाला

Mon, 27 October 2025

Image Credit : FREEPIK

चार्जर से जुड़ा छिपा खतरा

स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। लेकिन दूसरों से चार्जर मांगना आपके फोन के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है।

Image Credit : Adobe Stock

एक्सपर्ट ने किया खुलासा

एथिकल हैकर रायन मॉन्टगोमरी ने बताया कि कुछ चार्जिंग केबल्स में हैकिंग डिवाइस छिपे होते हैं। दिखने में ये केबल्स सामान्य लगते हैं, लेकिन ये आपके डिवाइस को हैक कर सकते हैं।

Image Credit : Adobe Stock

कैसे होता है डेटा चोरी?

हैकर्स ऐसी एडवांस्ड केबल्स बनाते हैं जो चार्जिंग के साथ डेटा ट्रांसफर भी करती हैं। इन्हें फोन या लैपटॉप से जोड़ते ही, ये आपके पासवर्ड, बैंक डिटेल्स, फोटो और चैट्स तक पहुंच बना लेती हैं।

Image Credit : FREEPIK

सुरक्षा के लिए क्या करें?

एक्सपर्ट्स USB डेटा ब्लॉकर इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं। यह डिवाइस चार्जिंग के दौरान डेटा ट्रांसफर रोक देता है।
 

Image Credit : अमर उजाला

पब्लिक चार्जिंग से रहें सावधान

FBI ने चेतावनी दी है कि एयरपोर्ट, होटल और मॉल जैसे जगहों पर लगे फ्री चार्जिंग पोर्ट्स में जूस जैकिंग तकनीक से हैकिंग हो सकती है। इससे हैकर्स आपके फोन में मैलवेयर डाल सकते हैं या डेटा चुरा सकते हैं।

Image Credit : FREEPIK

एयरपोर्ट पर बैग से क्यों निकालना पड़ता है लैपटॉप, जानें वजह

Freepik
Read Now