अमर उजाला
Wed, 26 October 2022
महिला ने फूड डिलीवरी एप पर मिठाई ऑर्डर की थी जिसके बाद उसके अकाउंट से लाखों रुपये गायब हो गए।
उपनगर अंधेरी में रहने वाली 49 साल की पूजा ने रविवार यानी दिवाली के एक दिन पहले फूड डिलीवरी एप पर 1,000 रुपये की मिठाई का ऑर्डर दिया।
ऑर्डर के लिए पूजा ने जब ऑनलाइन पेमेंट की तो किसी कारण से ट्रांजैक्शन फेल हो गया। उसके बाद पूजा ने ऑनलाइन दुकान का नंबर खोजा।
जैसे ही महिला ने कार्ड डिटेल और ओटीपी शेयर किया, कुछ ही मिनटों में उसके बैंक अकाउंट से 2,40,310 रुपये कट गए।
महिला ने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी। अच्छी बात यह रही कि पुलिस ने कार्रवाई कर 2,27,205 रुपये को अन्य खातों में ट्रांसफर होने से रोक दिया।
Google पर क्यों लगा 936 करोड़ का जुर्माना