अमर उजाला
Wed, 23 October 2024
डिजिटल सुरक्षा के लिए पासवर्ड मैनेजमेंट बहुत जरूरी है, नहीं तो आपकी एक गलती और हैकर्स के अकाउंट आपके पैसों से भर जाएंगे।
आज डिजिटल दुनिया में सभी लोगों के पास कई सोशल मीडिया और कई अकाउंट्स हैं जिनमें पासवर्ड की जरूरत होती है।
पासवर्ड बनाते समय आपको कुछ गलतियां हैं जो नहीं करनी चाहिए। आइए जानते हैं...
पासवर्ड को हमेशा लंबा और जटिल बनाएं। कम से कम 12-16 अक्षरों का पासवर्ड होना चाहिए।
इसमें अपरकेस, लोअरकेस अक्षरों के साथ संख्याएं और विशेष चिह्नों (@, #, $, %, आदि) का भी उपयोग करें।
अपने नाम, जन्मतिथि या आम शब्दों का उपयोग पासवर्ड में न करें, क्योंकि ये आसानी से अनुमान लगाए जा सकते हैं।
हर ऑनलाइन अकाउंट के लिए अलग-अलग पासवर्ड रखें। एक ही पासवर्ड का बार-बार इस्तेमाल न करें।
पासवर्ड मैनेजर टूल्स, जैसे LastPass, 1Password, Dashlane आदि, आपके सभी पासवर्ड्स को सुरक्षित तरीके से स्टोर करने में मदद करते हैं।
हमेशा जहां तक संभव हो टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन (TFA) को एक्टिव करें। यह आपके अकाउंट को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करता है।
बहुत ही सस्ता है यह प्लान, दो महीने की है वैधता