Password बनाते समय ना करें ये गलती

अमर उजाला

Wed, 23 October 2024

Image Credit : Freepik

डिजिटल सुरक्षा के लिए पासवर्ड मैनेजमेंट बहुत जरूरी है, नहीं तो आपकी एक गलती और हैकर्स के अकाउंट आपके पैसों से भर जाएंगे।

Image Credit : FREEPIK

आज डिजिटल दुनिया में सभी लोगों के पास कई सोशल मीडिया और कई अकाउंट्स हैं जिनमें पासवर्ड की जरूरत होती है।

Image Credit : अमर उजाला

पासवर्ड बनाते समय आपको कुछ गलतियां हैं जो नहीं करनी चाहिए। आइए जानते हैं...

Image Credit : अमर उजाला

पासवर्ड को हमेशा लंबा और जटिल बनाएं। कम से कम 12-16 अक्षरों का पासवर्ड होना चाहिए।

Image Credit : Freepik

इसमें अपरकेस, लोअरकेस अक्षरों के साथ संख्याएं और विशेष चिह्नों (@, #, $, %, आदि) का भी उपयोग करें।

Image Credit : Freepik

अपने नाम, जन्मतिथि या आम शब्दों का उपयोग पासवर्ड में न करें, क्योंकि ये आसानी से अनुमान लगाए जा सकते हैं।

Image Credit : Freepik

हर ऑनलाइन अकाउंट के लिए अलग-अलग पासवर्ड रखें। एक ही पासवर्ड का बार-बार इस्तेमाल न करें।

Image Credit : Freepik

पासवर्ड मैनेजर टूल्स, जैसे LastPass, 1Password, Dashlane आदि, आपके सभी पासवर्ड्स को सुरक्षित तरीके से स्टोर करने में मदद करते हैं।

Image Credit : Freepik

हमेशा जहां तक संभव हो टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन (TFA) को एक्टिव करें। यह आपके अकाउंट को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करता है।

Image Credit : Freepik

बहुत ही सस्ता है यह प्लान, दो महीने की है वैधता

Adobe Stock
Read Now