देश के किस शहर में मिलती है सबसे तेज इंटरनेट स्पीड? देश में बीते कुछ सालों के दौरान इंटरनेट का दायरा काफी तेजी से बढ़ा है। इंटरनेट के जरिए ही दुनिया का अधिकतर काम होता है। देश के किस शहर में सबसे अच्छी इंटरनेट स्पीड मिलती है, आगे जानिए क्या है इंटरनेट की सबसे बढ़िया स्पीड। Ookla के मुताबिक, भारत मोबाइल इंटरनेट के मामले में दुनिया में 12वें नंबर पर है। वहीं, ब्रॉडबैंड इंटरनेट के मामले में भारत विश्व में 85वें नंबर पर है। Ookla के अनुसार, देश में चेन्नई में सबसे फास्ट इंटरनेट की स्पीड मिलती है। यहां पर इंटरनेट की स्पीड 51.07mbps है। इंटरनेट की स्पीड के मामले में बैंगलुरु दूसरे नंबर पर है, यहां पर इंटरनेट की स्पीड 42.50mbps है। देश में इंटरनेट की फास्ट स्पीड के मामले में हैदराबाद तीसरे नंबर पर है, यहां पर इंटरनेट की गति 41.68mbps है। वहीं, देश की राजधानी दिल्ली इंटरनेट की स्पीड के मामले में पांचवें नंबर पर है, दिल्ली में इंटरनेट की स्पीड 32.39mbps है। Tech