देश के किस शहर में मिलती है सबसे तेज इंटरनेट स्पीड?

अमर उजाला

Thu, 8 August 2024

Image Credit : FREEPIK

देश में बीते कुछ सालों के दौरान इंटरनेट का दायरा काफी तेजी से बढ़ा है। इंटरनेट के जरिए ही दुनिया का अधिकतर काम होता है। 

Image Credit : FREEPIK

देश के किस शहर में सबसे अच्छी इंटरनेट स्पीड मिलती है, आगे जानिए क्या है इंटरनेट की सबसे बढ़िया स्पीड। 

Image Credit : FREEPIK

Ookla के मुताबिक, भारत मोबाइल इंटरनेट के मामले में दुनिया में 12वें नंबर पर है। वहीं, ब्रॉडबैंड इंटरनेट के मामले में भारत विश्व में 85वें नंबर पर है। 

Image Credit : FREEPIK

Ookla के अनुसार, देश में चेन्नई में सबसे फास्ट इंटरनेट की स्पीड मिलती है। यहां पर इंटरनेट की स्पीड 51.07mbps है।

Image Credit : FREEPIK

इंटरनेट की स्पीड के मामले में बैंगलुरु दूसरे नंबर पर है, यहां पर इंटरनेट की स्पीड 42.50mbps है।

Image Credit : FREEPIK

देश में इंटरनेट की फास्ट स्पीड के मामले में हैदराबाद तीसरे नंबर पर है, यहां पर इंटरनेट की गति 41.68mbps है।

Image Credit : FREEPIK

वहीं, देश की राजधानी दिल्ली इंटरनेट की स्पीड के मामले में पांचवें नंबर पर है, दिल्ली में इंटरनेट की स्पीड 32.39mbps है।

Image Credit : FREEPIK

Alert: दिख रहे हैं ये संकेत तो रिकॉर्ड हो रही है आपकी कॉल

istock
Read Now