AI से इमेज बनवाना कितना है सेफ, वायरल ट्रेंड से उठे सवाल

अमर उजाला

Tue, 16 September 2025

Image Credit : instagram

इन दिनों सोशल मीडिया पर एआई जनरेटेड फोटो का ट्रेंड लगातार बढ़ रहा है।

Image Credit : AI

हाल ही में सोशल मीडिया पर Nano Banana AI 3D फिगरीन और Banana AI Saree ट्रेंड ने धूम मचा दी।
 

Image Credit : X/@GeminiApp

गूगल के Gemini Nano मॉडल पर आधारित यह टूल साधारण सेल्फी को या तो खिलौना-जैसे 3D पोर्ट्रेट में बदल देता है।
 

Image Credit : AI

लेकिन हर एआई ट्रेंड के साथ एक बड़ा सवाल उठ खड़ा होता है कि क्या इससे हमारी प्राइवेसी खतरे में नहीं पड़ती?

Image Credit : AI

किसी भी एआई से फोटो बनवाने में सबसे बड़ा खतरा होता है अपनी पहचान से समझौता कर लेना।

Image Credit : अमर उजाला

AI टूल के पास एक बार आपकी तस्वीर चली जाए तो आपको पता नहीं होता कि उसका किस तरह इस्तेमाल होने वाला है।
 

Image Credit : अमर उजाला

एक फोटो से कई तरह के डिटेल जैसे कि किसी और व्यक्ति की तस्वीर, बैक ग्राउंड में दिख रही जानकारियां, लोकेशन या आपके साथ बच्चों के चहरे शेयर हो जाते हैं।

Image Credit : AI

एआई कंपनियां यूजर्स की जानकारियों को सुरक्षित रखने की कई तरह के दावे करती हैं, लेकिन फोटो का कैसे इस्तेमाल होने वाला है ये नहीं बताती।

Image Credit : Google Gemini

इसलिए एआई से कई तरह की पर्सनल जानकारियां, प्राइवेट फोटोज, वीडियोज शेयर करने से बचना चाहिए।

Image Credit : अमर उजाला

YouTube या Instagram, किस प्लेटफॉर्म पर जल्दी मिलने लगते हैं पैसे?

अमर उजाला
Read Now