अमर उजाला
Mon, 24 February 2025
AI जिस तरह आगे बढ़ रहा है, यह हमारे लिए उत्साह और चिंता की बात दोनों है।
उत्साहजनक इसलिए क्योंकि यह कई मुश्किल काम चुटकियों में कर सकता है।
चिंताजनक इसलिए क्योंकि यह लाखों लोगों की नौकरियों पर खतरा बन सकता है।
हाल ही में गूगल AI ने महज 48 घंटे में वह काम कर दिया जिसे वैज्ञानिकों ने पूरा करने में 10 साल लगा दिए।
गूगल ने इंपीरियल कॉलेज ऑफ लंदन में एक बग को सुलझा दिया जिसपर 10 साल से रिसर्च चल रहा था।
AI ने बिना किसी जानकारी की मदद से केवल बग के पैटर्न को समझकर, आकलन किया और सवालों के जवाब दिए।
वैज्ञानिकों ने कहा कि यह किसी तेज-तर्रार टीममेट के साथ काम करने जैसा है।
सोशल मीडिया पर हैशटैग # का इस्तेमाल क्यों होता है?