AI Bard की एक गलती से Google को हुआ अरबों का नुकसान

अमर उजाला

Thu, 9 February 2023

Image Credit : अमर उजाला

गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट को बुधवार को 120 अरब डॉलर यानी करीब 991 हजार 560 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है

Image Credit : अमर उजाला

गूगल को इतना नुकसान कंपनी के अपने एआई चैटबॉट बार्ड की एक गलत जानकारी की वजह से उठाना पड़ा है

Image Credit : अमर उजाला

दरअसल, कंपनी के शेयरों में बुधवार को 8 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। यह गिरावट बार्ड के लिए प्रचार सामग्री में गलत जानकारी होने की रिपोर्ट के बाद देखी गई है

Image Credit : सोशल मीडिया
बार्ड ने जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप के बारे में पूछे गए सवाल का गलत जवाब दिया है
 
Image Credit : iStock

बार्ड से, "जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप की कौन सी नई खोजों के बारे में मैं अपने 9 साल के बच्चे को बता सकता हूं?" के बारे में पूछा गया था

Image Credit : अमर उजाला

इसके बाद बार्ड जल्दी से दो सही उत्तर देता है। लेकिन इसकी आखिरी प्रतिक्रिया गलत थी

Image Credit : अमर उजाला

बार्ड ने लिखा कि टेलीस्कोप ने हमारे सौर मंडल के बाहर किसी ग्रह की पहली तस्वीरें लीं। जबकि नासा के रिकॉर्ड के अनुसार, यह तस्वीरें यूरोपीय दक्षिणी वेधशाला के बहुत बड़े टेलीस्कोप द्वारा ली गई थीं

Image Credit : अमर उजाला

ChatGPT को टक्कर देगा Google Bard

सोशल मीडिया
Read Now