अमर उजाला
Thu, 12 June 2025
गूगल ने अपने नए एंड्रॉइड वर्जन Android 16 को रोल-आउट करने शूरू कर दिया है।
नए वर्जन में यूजर्स को नोटिफिकेशन, एक्सेसबिलिटी, सिक्योरिटी जैसे फीचर्स में कई बदलाव देखने को मिलेंगे।
आइए जानते हैं गूगल का नया Android 16 किन डिवाइसेज में सपोर्ट करेगा।
गूगल के नए Android 16 को Pixel 6 और उससे नए डिवाइसेज में अपडेट किया जा सकता है। इनमें Pixel टैबलेट और फोल्ड मॉडल्स भी शामिल हैं।
गूगल Pixel 6, 6 Pro, 6a, Pixel 7, 7 Pro, 7a, Pixel 8, 8 Pro, 8a में Android 16 को अपडेट किया जा सकेगा।
इसके अलावा, Pixel 9, 9 Pro, 9 Pro XL, 9 Pro Fold, 9a, Pixel Fold और Pixel Tablet में भी यूजर्स नए वर्जन को अपडेट कर सकेंगे।
आप सपोर्टेड डिवाइस के Settings > System > Software update में जाकर नए वर्जन को अपडेट कर सकते हैं।
ChatGPT एक सवाल पर कितनी बिजली खर्च करता है?