अमर उजाला
Wed, 19 March 2025
इन दिनों Grok AI द्वारा अभद्रा भाषा के इस्तेमाल का मामला सुर्खियों में है।
चैटबॉट Grok AI ने कई यूजर्स को जवाब में हिन्दी में गलत भाषा का इस्तेमाल किया, जिसके बाद यह मामला सोशल मीडिया में ट्रेंड होने लगा।
ग्रोक एआई Google Gemini और ChatGPT से काफी अलग है।
Google Gemini और ChatGPT में अभद्र भाषा और आपत्तिजनक कंटेंट को रोकने के लिए फिलटर्स लगाए गए हैं।
जबकि xAI के Grok को ज्यादा स्वतंत्र बनाया गया है। इसमें फिल्टर्स और रिस्ट्रिक्शन कम हैं।
यह यूजर के सवाल पूछने के तौर तरीकों को समझकर उसी शैली में जवाब दे सकता है।
हाल ही में xAI ने Grok AI 3 को लॉन्च किया है जो अपने पुराने मॉडल से कई मामलों में बेहतर है।
चार्जर में छिपा हो सकता है कैमरा... लीक हो सकता है प्राइवेट वीडियो