अमर उजाला
Fri, 18 August 2023
आमतौर पर iPhone में आग लगने की शिकायत नहीं मिलती है।
इस बार यूपी के अलीगढ़ में iPhone में आग लगी है।
प्रेम राज सिंह की जेब में ही iPhone में आग लगी।
इस घटना में प्रेम राज सिंह मामूली घायल हो गए हैं।
प्रेम के हाथ का अंगूठा जल गया है जिसका इलाज हो रहा है।
एपल ने हाल ही में कहा है कि फोन को रातभर चार्ज ना करें और तकिए के पास रखकर ना सोएं।
डाटा की टेंशन खत्म कर देंगे ये रिचार्ज प्लान, WFH के लिए हैं बेस्ट