नकल करने में भी माहिर है Apple, एंड्रॉइड से चुरा लिए ये फीचर!

अमर उजाला

Thu, 24 July 2025

Image Credit : अमर उजाला

एपल स्मार्टफोन इंडस्ट्री में इनोवेशन करने में सबसे आगे है और दावा करती है कि उसके कई फीचर्स इंडस्ट्री फर्स्ट हैं।

Image Credit : एपल

हालांकि, एपल के iPhone के कुछ ऐसे फीचर्स हैं जो बताते हैं कि इन्हें Android से कॉपी किया गया है।

Image Credit : अमर उजाला

फेस अनलॉक

iPhone 10 के साथ एप्पल ने 2017 में फेस अनलॉक फिचर लॉन्च किया था। हालांकि, ये फीचर सैमसंग के फोन में पहले आ गया था।
 

Image Credit : Freepik

नॉच डिस्प्ले

iPhone 10 में फेस आईडी के साथ स्क्रीन पर Notch दिया गया था। ये फीचर एंड्रॉयड के को-फाउंडर Andy Rubin ने लॉन्च किया था।
 

Image Credit : Apple

हेडफोन जैक का हटना

एप्पल ने आईफोन 7 से हैडफोन जैक हटा दिया था, लेकिन साल 2012 में Oppo Finder बिना हैडफोन जैक के लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन था।
 

Image Credit : अमर उजाला

वायरलेस चार्जिंग

आईफोन में वायरलेस चार्जिंग साल 2017 में आईफोन 8 के साथ आई थी। लेकिन, साल 2014 में Galaxy S5 के साथ सैमसंग ने वायरलेस चार्जिंग वाला फोन लॉन्च किया था।

Image Credit : अमर उजाला

भारत से कितने iPhone अमेरिका भेज रहा Apple?

अमर उजाला
Read Now