अमर उजाला
Thu, 24 July 2025
हालांकि, एपल के iPhone के कुछ ऐसे फीचर्स हैं जो बताते हैं कि इन्हें Android से कॉपी किया गया है।
iPhone 10 के साथ एप्पल ने 2017 में फेस अनलॉक फिचर लॉन्च किया था। हालांकि, ये फीचर सैमसंग के फोन में पहले आ गया था।
iPhone 10 में फेस आईडी के साथ स्क्रीन पर Notch दिया गया था। ये फीचर एंड्रॉयड के को-फाउंडर Andy Rubin ने लॉन्च किया था।
एप्पल ने आईफोन 7 से हैडफोन जैक हटा दिया था, लेकिन साल 2012 में Oppo Finder बिना हैडफोन जैक के लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन था।
आईफोन में वायरलेस चार्जिंग साल 2017 में आईफोन 8 के साथ आई थी। लेकिन, साल 2014 में Galaxy S5 के साथ सैमसंग ने वायरलेस चार्जिंग वाला फोन लॉन्च किया था।
भारत से कितने iPhone अमेरिका भेज रहा Apple?