अमर उजाला
Sat, 3 May 2025
टेलीकॉम कंपनियों के पास कई तरह के प्लान हैं, लेकिन अधिकतर लोग लंबी वैधता वाले प्लान को पसंद करते हैं और ऐसे प्लान की संख्या बहुत ही कम है।
आज की इस रिपोर्ट में हम आपको देश की दो प्रमुख कंपनी जियो और एयरटेल के ऐसे प्लान के बारे में बताएंगे जिनके साथ 90 दिनों की वैधता मिलती है।
जियो के पास एक 100 रुपये का प्लान है जिसमें 5 जीबी डाटा मिलता है।
इस प्लान की वैधता 90 दिनों की है। इसमें जियो हॉटस्टार का 90 दिनों के लिए सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
जियो एक 899 रुपये का भी प्लान जारी करता है जिसमें 90 दिनों की वैधता के साथ रोज 2 जीबी डाटा साथ में 20 जीबी एक्सट्रा डाटा भी मिलता है।
इस प्लान के साथ भी जियो हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
अब एयरटेल की बात करें तो कंपनी के पास एक 195 रुपये का प्लान है जिसमें 90 दिनों की वैधता मिलती है और इसमें कुल 15 जीबी डाटा मिलता है।
इस प्लान में तीन महीने के लिए जियो हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
एयरटेल के पास दूसरा प्लान 929 रुपये का है जिसमें 90 दिनों की वैधता के साथ हर रोज 1.5 जीबी डाटा मिलता है। इसके अलावा इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती है।
क्या होते हैं सैटेलाइट फोन, कैसे करते हैं काम?