अमर उजाला
Thu, 11 December 2025
टेलीकॉम ऑपरेटर्स एक बार फिर रिचार्ज प्लान महंगा करने की तैयारी में हैं।
मार्केट एनालिस्ट्स का अनुमान है कि दिसंबर की तिमाही में टैरिफ प्लान्स में 15% का इजाफा हो सकता है।
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक, देश में चुनाव खत्म होने के बाद टैरिफ प्लान्स महंगे हो सकते हैं।
अनुमान है कि 28 दिनों की वैलिडिटी और प्रतिदिन 1.5GB डेटा वाले पैक की कीमत 50 रुपये बढ़ सकती है।
बता दें कि देश में जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया (VI) प्रमुख टेलीकॉम कंपनियां हैं।
VI ने हाल ही में ₹1,999 वाले प्रीपेड प्लान में 12% और ₹509 प्लान (84 दिन वाले) में 7% का इजाफा किया है।
वहीं एयरटेल का सबसे सस्ता ₹189 वॉइस ओनली प्लान की कीमत भी ₹10 बढ़ गई है।
क्या है GPS स्पूफिंग, जिसका दिल्ली एयरपोर्ट बना निशाना?