रिलायंस जियो के सबसे सस्ते डाटा प्लान

अमर उजाला

Fri, 4 November 2022

Image Credit : अमर उजाला

रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या देश में 40 करोड़ से भी अधिक है। कंपनी ने हाल ही में कई सस्ते प्री-पेड रिचार्ज प्लान जारी किए हैं। 

Image Credit : अमर उजाला
यदि आपका रोज का 1.5 जीबी डाटा खत्म हो जाता है और डाटा की जरूरत है तो आप सस्ते रिचार्ज कराकर अधिक डाटा ले सकते हैं। 
Image Credit : अमर उजाला

15 रुपये वाला प्लान

इस प्लान में आपको 1 जीबी डाटा मिलता है और इसकी वैधता आपके मौजूदा प्लान वाली ही है।
Image Credit : अमर उजाला

Jio का दूसरा सबसे सस्ता 4जी डाटा प्लान 25 रुपये का है। इस डाटा प्लान में 2 जीबी डाटा मिलता है।

Image Credit : अमर उजाला
25 रुपये के प्लान के साथ मौजूदा प्लान वाली वैधता मिलती है। यानी आपका प्लान 2 हफ्ते तक बाकी है तो यह डाटा प्लान भी 2 हफ्ते ही चलेगा। 
 
Image Credit : अमर उजाला

जियो के 61 रुपये वाले प्लान के साथ  6 जीबी डाटा मिलता है। इस प्लान की वैधता भी मौजूदा प्लान वाली मिलती है। 

Image Credit : अमर उजाला

आखिरी प्लान 121 रुपये का है, जिसमें कुल 12 जीबी डाटा मिलता है और इस डाटा की वैधता भी आपके मौजूदा प्लान की तरह होगी। 

Image Credit : Jio

ऑनलाइन मिठाई मंगाने के चक्कर में खाते से उड़े ढाई लाख रुपये

सोशल मीडिया
Read Now