Jio के सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान, शुरुआती कीमत 19 रुपये

अमर उजाला

Tue, 11 July 2023

Image Credit : सोशल मीडिया

यदि आप भी रिलायंस Jio के ग्राहक हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। Jio ने एक साथ दो नए और सस्ते प्लान पेश किए हैं। 

Image Credit : अमर उजाला

जियो के इन प्लान की कीमत 19 रुपये और 29 रुपये है।

Image Credit : अमर उजाला
Jio के 19 रुपये वाले प्लान में कुल 1.5GB डाटा मिलता है। हालांकि, इस डाटा प्लान की वैधता आपके मौजूदा प्लान वाली ही होगी।
Image Credit : सोशल मीडिया

Jio का 29 रुपये वाला प्री-पेड प्लान कुल 2.5GB डाटा के साथ आता है।

Image Credit : अमर उजाला
Jio के पास एक 25 रुपये का भी डाटा प्लान है जिसमें 2GB डाटा मिलता है।
Image Credit : Jio

यदि आपके मौजूदा प्लान का डाटा खत्म हो जाता है तो यह रिचार्ज आप करा सकते हैं। कुल मिलाकर कहें तो यह एक डाटा प्लान है।

Image Credit : jio.com

Mickey से लेकर Donald Duck तक, जिम जाते तो ऐसे दिखते ये कार्टून कैरेक्टर

Instagram/adielthecreator.official
Read Now