अमर उजाला
Wed, 14 June 2023
रिलायंस जियो ने लंबे समय बाद एक साथ कई सारे प्री-प्लान पेश किए हैं। प्लान के साथ JioSaavn Pro का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
JioSaavn Pro के सब्सक्रिप्शन वाले प्लान 28, 56 और 84 दिनों की वैधता के साथ आते हैं।
Jio के दूसरे प्लान की कीमत 529 रुपये और तीसरे प्लान की कीमत 739 रुपये है।
रोज 2GB डाटा वाले प्लान में 589 रुपये और 789 रुपये वाले प्लान आते हैं। इनके साथ भी अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं।
शक्तिकांत दास बने गवर्नर ऑफ द ईयर, देखें तस्वीरें