Jio एक साथ लाया पांच नए रिचार्ज प्लान

अमर उजाला

Wed, 14 June 2023

Image Credit : अमर उजाला

रिलायंस जियो ने लंबे समय बाद एक साथ कई सारे प्री-प्लान पेश किए हैं। प्लान के साथ JioSaavn Pro का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

Image Credit : अमर उजाला

JioSaavn Pro के सब्सक्रिप्शन वाले प्लान 28, 56 और 84 दिनों की वैधता के साथ आते हैं।

Image Credit : अमर उजाला
JioSaavn Pro कैटेगरी के पहले प्लान की कीमत 269 रुपये है। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS प्रतिदिन और हर रोज 1.5GB डाटा मिलता है।
Image Credit : Jio

Jio के दूसरे प्लान की कीमत 529 रुपये और तीसरे प्लान की कीमत 739 रुपये है।

Image Credit : अमर उजाला
इन दोनों प्लान के साथ  56 दिन और 84 दिन की वैधता मिलती है। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS और 1.5GB डाटा मिलता है।
Image Credit : istock

रोज 2GB डाटा वाले प्लान में 589 रुपये और 789 रुपये वाले प्लान आते हैं। इनके साथ भी अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं। 

Image Credit : pexels

शक्तिकांत दास बने गवर्नर ऑफ द ईयर, देखें तस्वीरें

Social Media
Read Now