ट्रेडर ही हो गया ट्रेडिंग स्कैम का शिकार, खाते से निकले 71 लाख

अमर उजाला

Fri, 17 January 2025

Image Credit : अमर उजाला
ऑनलाइन ट्रेडिंग स्कैम का एक और मामला सामने आया है।
Image Credit : अमर उजाला
केरल एक 60 साल के शख्स ने ट्रेडिंग के लिए एक एप डाउनलोड किया था जिसके बाद उसे 71.75 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
Image Credit : अमर उजाला

रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित शख्स पहले से ही ट्रेडिंग करता है और उसे ट्रेडिंग का बढ़िया एक्सपेरियंस भी है।

Image Credit : अमर उजाला

ठगों ने पीड़ित से व्हाट्सएप के जरिए संपर्क किया था और ट्रेडिंग में हाई रिटर्न का दावा किया जिससे पीड़ित झांसे में आ गया।

Image Credit : अमर उजाला

ठगों ने पीड़ित के फोन में एक एप को इंस्टॉल करवाया और उसके बाद उससे निवेश करवाने के बाद फायदे भी दिखाए।

Image Credit : अमर उजाला

उसके बाद जब पीड़ित ने पैसे निकालने की कोशिश तब उसे पता चला कि यह तो पूरा स्कैम ही है।

Image Credit : अमर उजाला
पीड़ित के खाते से कुल 10 ट्रांजेक्शन हुए जिसमें 71.75 लाख रुपये अकाउंट से निकले।
Image Credit : अमर उजाला

इस मामले में साइबर पुलिस में शिकायत की गई है लेकिन लोग ऐसी घटनाओं से सबक नहीं लेते।

Image Credit : FREEPIK

सरकार और मीडिया की ओर से हर दिन इस तरह के स्कैम को लेकर लोगों को अलर्ट जारी किए जा रहे हैं लेकिन लोग फिर भी जाल में फंस जा रहे हैं।

Image Credit : FREEPIK

'रोटी, कपड़ा और मकान' पर बजट 2025 में क्या उम्मीद?

PTI
Read Now